इन दिनों शेयर मार्केट में में आईपीओ धमाल मचा रहे हैं। अब तक जितने भी IPO लांच किए गए हैं करीबन सभी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछला साल यानी 2020 भारतीय आईपीओ बाजार के लिए जबरदस्त साबित हुआ है। करीब 15 बड़ी कंपनियों ने ही अपने आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए। साल 2021 में भी IPO मार्केट में जमकर हलचल देखने को मिल रही है।
प्राइमरी मार्केट में तेजी को देखते हुए एक के बाद एक कंपनियां अपना IPO ला रही हैं। अगर अब तक आप आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई करने से चूक गए हैं, तो इस महीने अप्रैल में ये 5 आईपीओ आने वाले हैं। सात अप्रैल को रियल एस्टेट कंपनी मैक्राटेक डेवलपर्स का आईपीओ आ चुका है। अप्रैल के महीने में 18,000 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकते हैं। अब जो पांच आईपीओ आने वाले हैं वो हैं- 1. सेवन आइलैंड्स शिपिंग, 2. सोना बीएलडब्ल्यु प्रिसीजन फार्जिंग्स , 3. आधार हाउसिंग फाइनेंस, 4. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, 5. डोडला डेयरी। दक्षिण भारत स्थित डेयरी कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से लगभग 800 करोड़ जुटाने का है। हैदराबाद की यह डेयरी कंपनी भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है। डोडला डेयरी के आईपीओ में 50 करोड़ रुपये के ताजा शेयर होंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स इसके जरिए करीब एक करोड़ तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी ने फरवरी में सेबी के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस का मसौदा तैयार किया था। सी बॉर्न लॉजस्टिक्स कंपनी सेवन आइलैंड्स शिपिंग को 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए पहले ही सेबी से मंजूरी मिल चुकी है।