कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के गति पकड़ने से लखनऊ में संक्रमितों की संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों में एक बार में पांच से ज्यादा लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
अब किसी भी धार्मिक स्थल में एक बार में बस पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे रमजान व नवरात्रि को देखते हुए उनका यह निर्देश महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ को पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। कहा, धर्म स्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश न मिले। बाजारों में व्यापारियों से संवाद कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।
मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। कार्रवाई सद्भावपूर्ण एवं प्रेरक होनी चाहिए। मुख्यंमत्री योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर ये निर्देश दिए।