सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा, ‘आपकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। डॉक्टरों की सलाह पर मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है, ताकि पूरी सावधानी बरती जा सके। उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में घर आ जाऊंगा। ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें।’

इस पोस्ट में सचिन ने भारत की विश्व कप जीत को भी याद किया, जो 10 साल पहले इसी दिन हुई थी। तेंदुलकर विश्वकप विजेता टीम में शामिल थे। उन्होंने लिखा, 'सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी सचिन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'जब सचिन 16 साल के थे, तब भी उन्होंने दुनिया के बेस्ट बॉलर का डटकर सामना किया था। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि आप कोविड-19 को भी सिक्स मारेंगे। जल्दी ठीक हो जाएं मास्टर। मुझे अच्छा लगेगा अगर आप वर्ल्ड कप जीत की 10वीं वर्षगांठ कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मनाएंगे। मुझे एक तस्वीर जरूर भेजिएगा।'

प्रकाशित तारीख : 2021-04-03 06:52:00

प्रतिकृया दिनुहोस्