सुविधाजनक बने ई-ऑफिस प्रणाली: ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को ई-ऑफिस प्रणाली को सरल, अधिक सुविधाजनक और उपयोग में आसान बनाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को ई-ऑफिस प्रणाली का सादरीकरण किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन विभागों में बड़े पैमाने पर फाइल बनती है, उस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया जाए तथा ई-ऑफिस प्रणाली का सभी मंत्रियों और विभागों के सचिव के समक्ष सादरीकरण किया जाए। उन्होंने ई-ऑफिस के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में आने वाले पत्र व्यवहार की ठीक तरह से देखभाल करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली  सुरक्षित और पूर्ण होनी चाहिए। विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला ने बताया कि 15 सरकारी विभागों के 1500 अधिकारी और कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे आदि उपस्थित थे।

प्रकाशित तारीख : 2021-04-02 08:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्