करोड़ों की ड्रग्स के साथ शादाब बटाटा गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने करोड़ों की ड्रग्स और नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुशांत सिंह मामले के बाद से ही एनसीबी की रडार पर थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम शाहरुख खान उर्फ शाहरुख बुलेट और शादाब फारुख शेख उर्फ शादाब बटाटा है। दोनों ही आरोपी काफी पहले से ड्रग्स की सप्लाई करते आ रहे हैं।  एनसीबी को शक है कि इनका एक बड़ा ड्रग्स रैकेट है जो मुंबई में काम करता है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में हुए ड्रग्स से जुड़े केस के बाद से ही इनकी तलाश एनसीबी को थी। इसबार भी जब शाहरुख को गिरफ्तार करने पुलिस गई तब उन्हें काफी रोका गया, लेकिन एनसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और छत पर पोटरी में छिपा कर रखे एमडी ड्रग्स को पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके अलावा विदेशी करंसी और नोट गिनने की मशीन भी एनसीबी ने जब्त किया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि वे इस मामले को लेकर फारूक को भी तलब करेंगे। 

ऐसे पहुंची शादाब बटाटा तक एनसीबी

एनसीबी की टीम को शाहरुख के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद एक टीम अंधेरी पश्चिम, कासम नगर में स्थित शाहरुख के घर उसे ढूंढने पहुंची, तो पहले बताया गया कि शाहरुख वहां नहीं है। इसके बाद शाहरुख के चार घर इसी इलाके में थे, तभी एनसीबी ने चारों घरों की तलाशी ली जिसमें से तीसरे घर में शाहरुख चद्दर के नीचे छिकर बैठा था। उसके घरकी जब तलाशी ली गई तो छत से एनसीबी को 1.968 किलो एमडी ड्रग्स और विदेशी करंसी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दो गाड़ियां भी जब्त की। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत दो करोड़ सभी अधिक बताई जा रही है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-03-27 10:16:00

प्रतिकृया दिनुहोस्