कोरोना से होली बदरंग

मनपा प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई में सार्वजनिक और निजी स्थानों पर  होलिका जलाने और खेलने पर पूरी तरह से रोक लगाई है।  मनपा प्रशासन ने परिपत्रक निकाल कर मुंबई के लोगों से अपील की है कि  इस बार 28 मार्च को होलिकादहन और 29 मार्च को होली उत्सव का आयोजन प्राइवेट व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा।

मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह  चहल ने मुंबई में लोगों से होली का त्यौहार सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग ‘ मी जवाबदार’ मुहिम के अंतर्गत व्यक्तिगत रूप से परिवार में होली का त्यौहार मनाएं। चहल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसके पहले अब तक मुंबई में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा, लेकिन कोरोना की वजह से पिछले साल से इस पर पाबंदी लगा दी गई है।  

इस बार मनपा  ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राइवेट व सार्वजानिक स्थानों पर होलिकादहन व होली के आयोजन पर रोक लगा  दी  है।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-24 09:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्