सशस्त्र बलों में 2014 से अब तक 787 जवानों ने की खुदकुशी

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि 2014 के बाद से अब तक सशस्त्र बलों में 787 लोगों ने आत्महत्या की है। इनमें सबसे अधिक 591 आत्महत्याएं सेना में हुईं। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने एक लिखित जवाब में बताया कि इस अवधि में नौसेना में 36, वायुसेना में 160 सैनिकों ने आत्महत्या की।

नाइक ने बताया कि सशस्त्र बलों ने सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि आत्महत्याएं कम हों। देश में 13 मनोरोग केंद्र स्थापित किए। वायुसेना ने मिशन जिंदगी अभियान शुरू किया है। नाइक ने साथ ही सदन को बताया कि सशस्त्र बलों में कोरोना के कुल 44766 मामले दर्ज हुए जिनमें 119 सैनिकों की मौत हुई।

फास्टैग से रोजाना संग्रह 100 करोड़ के पार पहुंची: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को संसद को बताया कि देश में फास्टैग से रोजाना औसत संग्रह 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सरकार ने 15 फरवरी की मध्य रात्रि से देश में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है।

फास्टैग नहीं होने पर वाहन स्वामियों से दो गुना टोल वसूला जाता है। गडकरी ने बताया कि 16 मार्च 2021 तक 3 करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किए गए। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2021 से 16 मार्च 2021 तक हर दिन 100 करोड़ रुपये फास्टैग से सरकार के खाते में आए।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-03-23 07:54:00

प्रतिकृया दिनुहोस्