मुकेश अंबानी अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, कभी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को नंबर वन की कुर्सी से हटाने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

उनकी जगह बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली ने ले ली है। जेफ बेजोस अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क और जेफ बेजोस में अब 16 अरब डॉलर का फासला है। वहीं मुकेश अंबानी टॉप-10 लिस्ट से बाहर होने के बावजूद अभी भी वो एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। झोंग शानशान 14वें नंबर पर हैं और अंबानी 3 पायदान नीचे हैं। बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-20 06:38:00

प्रतिकृया दिनुहोस्