उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक पदार्थ मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वझे को एनआइए ने गिरफ्तार किया है। एक आतंकवादी जैसी घटना में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी के के कारण राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। इसलिए राज्य की कानून -व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू की मांग केंद्रीय सामाजिक न्यायराज्य मंत्री रामदास आठवले ने की है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि इसके लिए जल्द केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग करूंगा।
मुंबई पुलिस विभाग पर सवाल उठाते हुए आठवले ने कहा कि व्यवसायी मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक पदार्थ मामले की पुलिस ने उचित जांच नहीं की। इसलिए जांच एनआईए को दी गई इसमें पुलिस अधिकारी सचिन वझे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सचिन वझे को बचाने की कोशिश कर रही है। अगर एनआईए ने जांच नहीं की होती तो राज्य सरकार वझे मामले को दबा देती, क्योंकि वझे शिवसेना से कई सालों से जुड़े हुए हैं। शिवसेना और राज्य सरकार का वझे जैसे अपराधी को वापस लाने का प्रयास गलत था। हमें यह पता लगाना होगा कि सचिन वझे का गॉडफादर कौन है। आठवले ने कहा कि मुंबई सहित राज्य की बिगड़ती कानून - व्यवस्था को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मैं मांग करूंगा।