गौतम अडाणी का नाम तो आपने सुना ही होगा। पिछले कुछ सालों में इनकी संपत्ति में अच्छा-खासा उछाल आया है। इनका बिजनेस पोर्ट से लेकर पावर सेक्टर में फैला हुआ है। खासकर 2021 में उनकी संपत्ति में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। दौलत कमाने के मामले में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस, एलन मस्क और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक आज उनकी कुल संपत्ति 50 अरब डॉलर है और वे दुनिया में दौलत के मामले में 26वें पायदान पर हैं। अलीबाबा के फाउंडर और चाइनीज बिलिनेयर जैक मा अभी 51.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 25 वें पायदान पर हैं। जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर, एलन मस्क 180 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और 84.8 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी दसवें पायदान पर बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एलन मस्क की संपत्ति में 7.16 अरब डॉलर का उछाल आया है।