तिहाड़ में आतंकी के पास मिला मोबाइल, अधिकारी सतर्क

एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल नंबर आठ से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी एहसान अख्तर से मोबाइल बरामद होने के बाद से जेल अधिकारियों की निगाहें अब दूसरे आतंकी संगठन के आतंकी कैदियों पर भी टिक गई हैं। तिहाड़ जेल में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के अलावा कई आतंकवादी संगठनों के कैदी सालों से सजा भुगत रहे हैं।

जेल के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि आतंकी से बरामद किए गए मोबाइल फोन को मुंबई पुलिस जांच दल के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। जेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को स्पेशल सेल से उद्योगपति मुकेश अंबानी मामले में तिहाड़ से इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन की जानकारी मिलने के बाद तिहाड़ के डीजी के आदेश पर आठ नंबर जेल में कैदियों की सर्च की गई थी। देर रात तक चली सर्च के दौरान आतंकी एहसान अख्तर से मोबाइल जब्त हुआ। इसकी सूचना जेल अधिकारियों ने स्पेशल सेल टीम के उन अधिकारियों को दी जो तिहाड़ जेल गए थे। आतंकी से मोबाइल फोन जब्त होने के बाद जेल के डीजी संदीप गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-03-13 07:11:00

प्रतिकृया दिनुहोस्