मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने के मामले की जांच में सवालों से घिरे मुंबई क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वझे का उद्धव सरकार ने ट्रांसफर कर दिया।
सचिन वझे को अब क्राइम ब्रांच से हटाकर सिटी पुलिस की सीएफसी यूनिट यानी सिटीजन फैसिलेटेशन सेंटर यूनिट में ट्रांसफर कर दिया है। शुक्रवार को अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। बुधवार को सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया था। बता दें कि संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर सचिन वाझे पर सवाल उठ रहे थे। यहां तक कि मनसुख हिरेन की पत्नी ने भी एफआईआर में वाझे का नाम लिया है। अधिकारी की मानें तो सचिन वझे का जिस सीएफसी यूनिट में तबादला हुआ है, वह एक ऐसी इकाई है जो पासपोर्ट, विभिन्न लाइसेंस और अन्य सार्वजनिक संबंधित सेवाओं के लिए पुलिस की मंजूरी का काम संभालती है। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत मौत मामले में एटीएस ने सचिन वाझे का बयान दर्ज किया था और करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई थी।