कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां चली गई हैं। जब एक बार फिर से धीरे-धीरे बाजार खुल रहा है। ऐसे में कंपनियां फिर से लोगों को भर्ती करने का प्लान बना रही हैं। मैनपावर ग्रुप द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक मार्च से जून के बीच बड़ी संख्या में हायरिंग होने की संभावना है। 2,375 अलग-अलग कंपनियों से बातचीत के आधार पर यह सर्वे तैयार किया गया है। मैनपावर ग्रुप के एमडी संदीप गुलाटी के अनुसार, 'नए बजट का असर नौकरियों पर भी दिखाई दे रहा है।' उन्होंने कहा, 'सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर साल के अंत में दिखेगा। तीसरी और चौथी तिमाही में नौकरियों में तेजी आ सकती है।'
होल सेल और रिटेल सेक्टर में बहुत नौकरियां आने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इस सेक्टर में 2 प्रतिशत भर्ती होगी वह भी जून के अंत तक। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्थिति रिटेल सेक्टर से थोड़ा बेहतर रहने की उम्मीद है। यहां 5 प्रतिशत नई भर्ती होने की उम्मीद सर्वे में जताई गई है। जबकि सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत नई भर्ती होने की बात कही जा रही है। बड़ी संख्या में ऐसे भी कंपनियां हैं जो बाजार की स्थिति और बेहतर होने का इंतजार कर रही हैं। माना जा रहा है ये सभी कंपनियां अगले कुछ महीने और नई हायरिंग नहीं करेंगी।