विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने बैंग्लौर में उत्पादन यूनिट नहीं लगाई है, वहां केवल एक शो रूम और कार्यालय शुरू किया है। कंपनी ने कई राज्यों में सर्वे किया है और उसका कहना है कि महाराष्ट्र में उद्योग का वातावरण बेहद उत्साहवर्धक है। ऐसे में कंपनी को महाराष्ट्र लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। टेस्ला की परियोजना कहीं नहीं गई है, ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है। विधानसभा में यह बात उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कही। वे प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब दे रहे थे।
मुंबई में भी शुरू होगा टेस्ला का ऑफिस
देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कभी नहीं कहा था कि टेस्ला कंपनी महाराष्ट्र आएगी। हमने कहा था कि टेस्ला का निवेश भारत आए और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार प्रत्यनशील है। सरकार ने कंपनी प्रमुख से चर्चा की। उद्योग मंत्री ने कहा कि टेस्ला ने बैंग्लौर में उत्पादन शुरू करने का निर्णय नहीं लिया है। कंपनी ने वहां एक बिक्री शो रूम और एक कार्यालय शुरू करने का फैसला लिया है। इस मल्टीनेशनल कंपनी के किस इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में प्रतिसाद मिलता है। इसे देखने के लिए बैंग्लौर में ऑफिस खोला गया है। कंपनी मुंबई में भी ऑफिस खोलने वाली है। उनके किस मॉडल की मांग भारत में होगी, यह बात पता लगाने के कंपनी यहां उत्पादन इकाई शुरू करेगी। ऐसे में यह कहना गलत है कि कंपनी बैंग्लौर चली गई है। देसाई ने कहा कि टेस्ला कंपनी का कहना है कि महाराष्ट्र में उद्योग का वातावरण उत्साहवर्धक है। इस पर हमें अभिमान होना चाहिए। यह परियोजना कहीं गई नहीं है, ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है। हम इसे महाराष्ट्र में लाने का प्रयास करेंगे।