असोहा ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कसा ग्राम पंचायत अधिकारियो पर शिकंजा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी क़िस्त प्राप्त कर चुके लाभार्थियों की अब तक छत न पड़ने को लेकर पंचायत मंत्रियों को फटकार लगाते हुए बताया कि हर हाल में दो दिनों के अंदर सभी लाभार्थियों की छतें पड़ जानी चाहिए। और बताया कि जिस दिन ग्राम पंचायत का रोस्टर हो उस दिन ग्राम पंचायत अधिकारी सामने मौजूद होकर कार्य कराएंगे जिसकी जांच मैं खुद करूँगा।
इस बैठक में प्रदीप,साजिद, रिजवी, अभय,प्रमोद, मनोज, राकेश,मनीष सहित अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।