चुनावी असर: होली से पहले ही बजट सत्र के खत्म होने की संभावना

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण होली से पहले खत्म हो सकता है। तृणमूल डीएमके समेत कुछ पार्टियों ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र को 27 मार्च से पहले ही समाप्त करने की मांग की है। वैसे प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सदन 8 अप्रैल तक चलने वाला था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव का पहला सत्र शुरू होना है।

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को सदन की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई और सत्र को जल्द खत्म करने पर चर्चा की। हालांकि तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के सदस्य नहीं पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक बीजद ने इस दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव हर दो तीन महीने में होते रहते हैं और सिर्फ इस कारण से सत्र को छोटा नहीं किया जाना चाहिए। वहीं वाईएसआर कांग्रेस के पीवी मिथुन रेड्डी ने कहा, अगर अगर अभी सत्र की अवधि घटाई गई तो अगला सत्र बड़ा करना पड़ेगा।

सूत्रों के मुताबिक करीब 145 सदस्यों ने स्पीकर को सत्र पहले खत्म करने के लिए लिखित अर्जी दी है। तृणमूल कांग्रेस ने सदन में भी मौजूदा सत्र जल्द खत्म करने की अर्जी दी थी।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-09 08:25:00

प्रतिकृया दिनुहोस्