नाशिक-पुणे रेल मार्ग को राज्य की हरी झंडी

नासिक-पुणे महामार्ग के साथ राज्य सरकार ने नाशिक-पुणे मिनी हाई स्पीड रेल परियोजना को भी अनुमति दे दी है। मंजूरी देने की वजह से नासिक और पुणे के बीच चार घंटे में तय होने वाली दूरी अब दो घंटे में तय की जा सकती है. साथ ही दोनों शहरों का विकास भी गतिमान होगा। यह हाई स्पीड रेल वाला देश का पहला प्रकल्प शुरू होने जा रहा है।

नाशिक के सांसद हेमंत गोडसे ने इस दिशा में प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर नाशिक पुणे रेल मार्ग पर चर्चा की थी, जिस पर केंद्र सरकार ने अनुमति दी थी. लेकिन इस योजना के लिए राज्य सरकार की भी अनुमति आवश्यक थी. सोमवार को सरकार के वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए इस परियोजना को अनुमति दी है. इस योजना में नासिक से पुणे के बीच 24 स्टेशन होंगे। रेल परियोजना सभी किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। नाशिक पुणे महामार्ग के साथ नासिक पुणे रेल परियोजना को अनुमति आवश्यक थी. अब रास्ता साफ होने के कारण नासिक में ऑटोमोबाइल के साथ आईटी उद्योग भी बड़े पैमाने पर विकसित होगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-09 07:51:00

प्रतिकृया दिनुहोस्