विश्व महिला दिवस के अवसर पर भाजपा की महिला विधायकों ने मॉडल पूजा चव्हाण की संदिग्ध मौत एवं राज्य में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ विधान भवन की सीढ़ी पर धरना दिया।
विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही एक बार बीजेपी की महिला विधायकों ने प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने विधानसभा में कहा कि सरकार को गठित हुए डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है। महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को महाराष्ट्र में आना पड़ता है। मनीषा चौधरी ने सरकार से इस संदर्भ में निर्णय लेने की मांग की। शिवसेना की विधायक यामिनी जाधव कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाली महिलाओं का जिक्र करते हुए सभी को महिला दिवस की बधाई दी।