राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए संकट को रोकने के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है। नियम का पालन नहीं किए जाने पर सख्ती बरती जा रही है। लेकिन मुंबई के वरली इलाके में कोरोना के नियमों का सरासर उल्लंघन किए जाने पर एतराज जताया गया है। वरली मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे का क्षेत्र है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से यहां हो रही शूटिंग में कोरोना नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई है। अभिनेता जॉन अब्राहम और दिशा पटानी द्वारा वर्ली के कोलीवाडा में एक पिक्चर की शूटिंग की जा रही थी। मनसे नेता संतोष धुरी के मुताबिक इस शूटिंग में फिल्म यूनिट के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया और सदस्यों ने मास्क भी नहीं पहने थे। मनसे नेता ने इससे जुड़े वीडियो और पिक्चर्स सोशल मीडिया में शेयर किए हैं।
कुछ दिनों पहले वरली के एक नाइट क्लब में जबरदस्त भीड़ जमा हुई थी। इसमें कोरोना के सारे नियमों को तोड़ते हुए जोरदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मुद्दे को भी मनसे ने उठाया था। विधानसभा में भी विपक्षी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने नाइट लाइफ और कोरोना के नियमों के उल्लंघन को लेकर आदित्य ठाकरे पर काफी तंज कसे थे। उन्होंने सवाल उठाया था कि कोरोना के नियम सिर्फ शिवाजी जयंती और अधिवेशन पर लागू हैं, नाइट लाइफ पर लागू नहीं होते क्या? इन सबके बाद आदित्य ठाकरे ने संबंधित नाइट क्लब पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।