भाजपा की लीडरशिप को बाहरी बताकर हमला बोलने वाली तृणमूल कांग्रेस अब खुद ऐसे ही आरोपों का सामना कर रही है। अपने ही कई विधायकों के टिकट काटने और हाल ही में पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर टीएमसी में असंतोष है। चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इन उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में सितारे और खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं, जो हाल ही में टीएमसी की नाव में सवार हुए हैं। कई तो ऐसे भी हैं, जिन्हें पार्टी से जुड़े हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। टीएमसी ने 27 विधायकों और 5 मौजूदा मंत्रियों को टिकट नहीं दिया है।
पहले से ही चल रहे पालाबदल के बीच अब असंतोष और बढ़ गया है। टीएमसी के तीन पूर्व विधायकों ने भाजपा के सीनियर नेता के संपर्क में होने की बात कही है। इसके अलावा पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। बांकुरा सीट से विधायक रहीं शम्पा दारिपा ने कहा, 'ममता बनर्जी भाजपा के नेताओं को बाहरी बता रही हैं और बंगाल की बेटी का नारा दिया है।
लेकिन बांकुरा भी अपनी ही बेटी को चाहता है। किसी बाहरी के साथ नहीं है।' दारिपा को ममता ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पर टीएमसी ने एक्ट्रेस सांयतिका बनर्जी को बांकुरा से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। बनर्जी ने बीते सप्ताह ही टीएमसी जॉइन की थी।
इसके अलावा उत्तर 24 परगना में टीएमसी ने बांग्ला सिनेमा के डायरेक्टर राज चक्रवर्ती को उतारने का फैसला लिया है। इस सीट पर चक्रवर्ती को उतारने के ऐलान के बाद से टीएमसी कार्यकर्ताओं में असंतोष है।