आज PM मोदी को मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में 'सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व' अवार्ड ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए 'सेरावीक कॉन्‍फ्रेंस-2021'  को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री को ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मान मिलेगा।

पहली बार इस सम्‍मेलन का आयोजन पूरी तरह से वर्चुअल होने जा रहा है।  सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में जलवायु के लिए अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के संस्थापक बिल गेट्स और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नािसर शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को कई एेसे पुरस्कार मिल चुके हैं जो उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नेता साबित करते हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-05 09:13:00

प्रतिकृया दिनुहोस्