देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। इस चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. जबकि मुंबई में एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है।
इस तीसरे चरण में राकां प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले ने भी टीका लगवाया है। गुरुवार को मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। महापौर ने बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स स्थित जंबो कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाया. महापौर ने लोगों से आह्वान किया है कि सभी लोग टीका केंद्रों पर जाकर पंजीकरण कराकर टीका लगावाएं।