कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने अपने ऊपर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। जरकीहोली ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने एक कथित सीडी जारी की थी। इसके बाद से ही कांग्रेस पूरे राज्य में जरकीहोली के इस्तीफे के मांग करते हुए प्रदर्शन कर रही थी। हालांकि इस सीडी की पुष्टि नहीं सकी है लेकिन इसे दिनेश कल्लाहल्ली नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने न्यूज चैनलों को जारी किया था। इसके अलावा उन्होंने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज कराई। कल्लाहल्ली ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत से मिलकर पीड़ित महिला को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा।
इस्तीफे से पहले इस विवाद पर जरकीहोली ने कहा था, 'मैं सदमे में हूं, पीड़ा में हूं। यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश है। एक तीसरे व्यक्ति ने मेरे खिलाफ शिकायत की है... इसी से पता चलता है कि यह किसी और के कहने पर किया जा रहा है। जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपनी स्थिति साफ करने के लिए प्रेस ब्रीफ करूंगा।' राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई बोले, 'यह निजी मामला है, हमें शिकायत मिली है। हम इसकी जांच कराएंगे।'