अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते करने की संभावना से इंकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि व्यापारिक समझौते नहीं कर सकते, लेकिन आगे इस पर विचार करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे। आपको बताते जाए कि राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे पर इस बात की काफी उम्मीद की जताई जा रही थी कि दोनों देशों में व्यापार समझौता हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं,लेकिन बड़ा समझौता मैं बाद में करूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता बात नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है। यह बात डोनाल्ड्र ट्रंप ने कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।