शिवसेना नेता और वन मंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह निचले स्तर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए संजय राठौड़ ने खुद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा लेना और गुनाह दाखिल कर बरी कर देना न्याय नहीं है। इस मामले में निष्पक्ष जांच करना हमारी भूमिका है। वीर सावरकर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर ठाकरे ने कहा कि जयंती की पुण्यतिथि तय करो, उसके बाद कुछ बोलो। बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सहृयाद्रि गेस्ट हाऊस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
दोषी पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सरकार चलाते वक्त हमारी जिम्मेदारी है कि हम न्याय करें, लेकिन पिछले कुछ महीने से निचले स्तर की राजनीति शुरू है। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। अगर कोई दोषी है तो वह चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उस पर कानून कार्रवाई होनी चाहिए। संजय राठौड़ ने खुद से इस्तीफा दिया है। हर चीज के कई पहलू होते हैं, केवल इस्तीफा लेना और हाथ में कुछ सबूत होने, नहीं होने पर गुनाह दाखिल कर बरी कर देने का मतलब किसी को न्याय देना नहीं होता है।