महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र एक से 10 मार्च के बीच आयोजित किया गया है। इस दौरान 8 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने दी।
यहां विधानभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए परब ने बताया कि गुरुवार को हुई संसदीय कामकाज सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में बजट सत्र का कामकाज तय किया गया। इधर सदन के तय कामकाज से असंतुष्ट भाजपा ने बीएसी का बहिष्कार किया।
इस तरह होगा कामकाज
परब ने कहा कि एक मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण और पूरक मांग पेश की जाएगी। दो मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 3-4 मार्च को पूरक मांगों पर चर्चा होगी। 5 मार्च को विपक्ष का प्रस्ताव, 6 और 7 मार्च को अवकाश रहेगा। 8 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद 9 और 10 मार्च को बजट पर चर्चा होगी।
विपक्ष का वाकआऊट अधिकृत नहीं
संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने बताया कि कामकाज सलाहकार समिति से विपक्ष का वाकआऊट अधिकृत नहीं था। उन्होंने कहा कि बीएसी की बैठक संपन्न हो चुकी थी। अध्यक्ष ने बैठक को खत्म कर दिया था और अनौपचारिक चर्चा हो रही है, इसी बीच विपक्ष ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।