वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पैंगोंग त्सो में चीनी सैनिकों के पीछे हटने को लेकर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा परिणाम रहा, यह सभी के लिए लाभकारी है। दोनों देशों के लिए जीत की स्थिति है। अब तक हुई 10 दौर की वार्ता से बेहतर परिणाम आया है।
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि चीन के साथ भारत का रिश्ता वैसा ही होगा, जैसा हम चाहेंगे। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सरकार की सोच है कि चीन के साथ हमारा रिश्ता उसी तरीके से विकसित होगा, जैसे हमारी इच्छा उसे विकसित करने की होगी। सेना प्रमुख ने कहा कि एक पड़ोसी के तौर पर हम चाहेंगे कि सीमा पर शांति और स्थिरता रहे और कोई नहीं चाहता कि सीमा पर किसी तरह की अस्थिरता रहे।