महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे ने महाविकास आघाड़ी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह टिकटाक स्टार पूजा चव्हाण आत्म्हत्या के मामले में वनमंत्री संजय राठौड़ को बचा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह आत्महत्या मामले की गहन जांच कराए और संजय राठौड़ पर मामला दर्ज करे। सांसद राणे ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि आत्महत्या के बाद 11 ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस वीडियो से यह साबित हो जाता है कि मंत्री संजय राठौड़ का पूजा चव्हाण के साथ संबंध था। राज्य सरकार को इस मामले में तत्काल संजय राठौड़ पर मामला दर्ज कर जांच करवानी चाहिए थी, लेकिन राठौड़ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी हैं, इसी वजह से उनपर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। राणे ने तंज कसा कि मुख्यमंत्री ठाकरे को कानूनी ज्ञान नहीं है। इसी वजह से महाराष्ट्र को इस तरह के दिन देखने पड़ रहे हैं।
राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता नहीं है, वह सिर्फ शरद पवार की वजह से मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन इसका खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है।