भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोरोना काल के बाद रविवार को हुई सबसे बड़ी बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेशों के सभी अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने हिस्सा लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन मिला। बैठक के प्रारम्भ में कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले पार्टी कार्यकर्ताअों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में तीनों कृषि कानूनों और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि ऑफिस से ज्यादा जनता के बीच समय बिताएं। सुबह दस बजे से शुरू हुई इस बैठक का जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया, वहीं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त, प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने हिस्सा लिया।