पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में CBI टीम रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया। CBI पहले भी रुजिरा को नोटिस भेज चुकी है। CBI ने सोमवार को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
अभिषेक बोले- हम झुकने वाले नहीं
अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि रविवार दोपहर दो बजे CBI ने मेरी पत्नी के नाम का नोटिस दिया। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इस तरह से वे हमें डराने में कामयाब हो जाएंगे, तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है। हम उनमें से नहीं, जिन्हें झुकाया जा सके।
गाय की तस्करी से पैसे कमाता था ममता का परिवार:विजयवर्गीय
अभिषेक बनर्जी से जुड़े आरोपों पर एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ट्रक के ट्रक रोज कोयला निकाला जाता था, जो बाहर भी जाता था। ये तो सिर्फ कोयला तस्करी की बात है, मेरे पास तो गाय की तस्करी के पैसे का कैसे लेनदेन हुआ है इसके भी सबूत हैं। आने वाले समय में वो भी पता लगेगा कि किस तरह मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) के परिवार के लोग गाय की तस्करी से पैसे कमाते थे।'