वॉकहार्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में सामाजिक सरोकारों के तहत उल्लेखनीय समाजसेवा करने वाले उद्योगपतियों और कंपनियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रतन टाटा को अवार्ड प्रदान करने के बाद कहा कि यदि हम कोरोना जैसे कठिन समय में एक-दूसरे का साथ देंगे, तो समाज और देश का निश्चित रूप से कल्याण होगा।
वॉकहार्ट फाउंडेशन के ट्रस्टी हुजैफा खोराकवाला और डॉ. योगेश दुबे की उपस्थिति में फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट संगठनों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रमुख लोगों को ‘सीएसआर शाइनिंग स्टार’ अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और अन्य के क्षेत्र में काम करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। पशु कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए ओएनजीसी, बाल कल्याण के लिए वेदांत लिमिटेड, कोरोना काल में काम के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर, विकलांगों के लिए हीरो मोटोकॉर्प, शिक्षा के लिए कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, पर्यावरण के लिए अशोक लीलैंड, चिकित्सा क्षेत्र के लिए गेल (भारत), कौशल विकास के लिए लार्सन एंड टूसेंट, जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए आईटीसी, महिला सशक्तिकरण के लिए आरईसी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों को सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत विशेष योगदान के बारे में डॉ. जितेंद्र जोशी, श्रीकांत बडवे और सूरज कुमार को सम्मानित किया गया, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक को उद्योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शांतनु नायडू ने रतन टाटा की अनुपस्थिति में पुरस्कार स्वीकार किया।