भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी, ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस का फायदा देने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है। मानक क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के साथ इसकी तुलना की जाए तो ग्रुप सेफगार्ड में एक फायदा है, जिसके तहत इस पॉलिसी में ग्राहकों को अस्पताल में भर्ती होने के प्रत्येक दिन के हिसाब से नकद भुगतान मिलता है।
रोजाना एक तय नकद राशि मिलने से ग्राहकों को अचानक आने वाले चिकित्सा या आपातकालीन खर्चों का भुगतान करने में सहायता मिलती है। यह बीमा पेपरलेस और फ्लेक्सिबल होने के साथ किफायती भी है। इसमें अस्पताल में अचानक भर्ती होने या योजनाबद्ध सर्जरी / इलाज करवाने जैसे दोनों तरह के मामलों में फायदा लिया जा सकता है। भारतीयों को अस्पताल में भर्ती होने पर काफी खर्च उठाना पड़ता है। केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की एक रिपोर्ट[1] के अनुसार, भारत में अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्यक्ष तौर से एक व्यक्ति के इलाज पर औसतन 4,452 रुपए से 31,845 रुपये के बीच खर्च आता है। साथ ही अनुमान है कि अस्पताल में भर्ती होने के कारण प्रतिदिन औसनत लगभग 8,164 रुपये की आमदनी का नुकसान होता है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के हॉस्पिकैश बेनिफिट में ग्राहकों को अतिरिक्त पैसा मिलता है,जिससे वे आपातकालीन चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद होने वाले खर्च या अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आमदनी में हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।