कब होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

ठाकरे सरकार और राज्यपाल के बीच शह और मात का खेल जारी है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को  एक पत्र लिख कर पूछा है कि नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कब होगा। नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली है। वहीं नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए अभी तक सरकार में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। यह पद कांग्रेस के पास है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं लिया गया है कि किस कांग्रेस नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। 

राज्यपाल का काउंटर अटैक 

ठाकरे सरकार के नेता विधान परिषद के 12 सदस्यों को मनोनीत करने में हो रही देरी को लेकर राज्यपाल पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष चुनने में हो रही देरी को लेकर राज्यपाल ने काउंटर अटैक कर दिया है। महाराष्ट्र विधान मंडल का बजट सत्र मार्च में होना है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पर फैसला जल्द लेना होगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-19 09:20:00

प्रतिकृया दिनुहोस्