राज्य विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राज्यपाल ने पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष पद जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है। इस मसले पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि सरकार के पास प्रचंड बहुमत है, ऐसे में सरकार अध्यक्ष पद चुनाव से घबरा क्यों रही है? फड़नवीस का इस टिप्पणी का जवाब संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन प्रतीक्षा करें। बाद में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन घबरा रहा है, और कौन नहीं?
राज्यपाल को चुनाव तिथि तय करने का अधिकार
विधानभवन परिसर के बाहर फड़नवीस ने कहा कि सरकार के पास प्रचंड बहुमत है, फिर वह विधानसभा अध्यक्ष चुनाव कराने से वह घबरा क्यों रही है? क्या सरकार का अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है? एक सवाल के जवाब में फड़नवीस ने कहा कि राज्यपाल को विधानसभा चुनाव की तिथि तय करने का अधिकार है।