सोना वायदा कीमतों में तेजी

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी वायदा कीमतों में गिरावट रही। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 फीसद की तेजी दर्शाता 1,781.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 158 रुपये यानी 0.34 फीसद की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इसमें 13,640 लॉट के लिए कारोबार किया गया।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये यानी 0.2 फीसद की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गई।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-19 08:56:00

प्रतिकृया दिनुहोस्