पेट्रोल-डीजल के दाम भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और चीन में हमारे यहां से बेहद सस्ता है। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है और अब कई शहरों में शतक के करीब पहुंच रहा है।
दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल ऑल टाइम हाई पर हैं। वहीं अगर पड़ोसी देशों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में भारत से आधे रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। भूटान, नेपाल जैसे हमसे गरीब देशों में पेट्रोल-डीजल भारत के मुकाबले बेहद सस्ता है। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल भारतीय रुपये के हिसाब से वेनेजुएला में 1.46 रुपये लीटर है तो सबसे महंगा हांगकांग में 172.66 रुपये लीटर। भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य वसूलते हैं अलग-अलग टैक्स केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर आपसे कमाती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार वसूलती है। यहां 38 फीसद टैक्स पेट्रोल पर और 28 फीसद डीजल पर लगता है।