कांग्रेस अगली बार चार सीटों पर सिमट जाएगी : चंद्रकांत पाटिल

पिछले कई महीनो से चीन और भारत के बीच चल रही सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा  सैनिकों को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा आक्रमक हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के पतन की शुरूआत  है। सैन्य बलों पर इसी तरह से अनर्गल प्रलाप करती रही, तो कांग्रेस 400 से 40 के आसपास तो आ गई है,अगली बार चार पर ही सिमट जाएगी।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाटिल ने राहुल गांधी द्वारा सैन्य बलों की योग्यता पर सवाल उठाने व रक्षा मंत्रालय के बारे में झूठ फैलाने की कड़ी आलोचना की और  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोमवार को चेन्नई में सेना को सौंपे गए स्वदेशी हाईटेक अर्जुन टैंक सेना हंटर किलर माने जाते हैं, और रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयास लगातार सफल हो रहे हैं।

इस तथ्य के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार रक्षा विभाग की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता।  पाटिल ने कहा कि सन 2018 में भी, गांधी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारियों से बातचीत में प्रधानमंत्री के बारे में भ्रम फैलाते हुए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एचएएल जैसी कंपनी की उत्पादन क्षमता कम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि राहुल का यह बयान देश के रक्षा क्षेत्र की जानबूझकर बदनामी का एक निंदनीय हिस्सा है।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-17 09:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्