सिक्किम में भी नरम पड़े चीन के तेवर

पूर्वी लद्दाख  में पिछले कई महीनों से चल रहा तनाव अब कम होता दिखाई दे रहा है। पैंगोंग त्‍सो पर भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के बीच संयुक्‍त प्रयास के बाद चीन के तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

यही कारण है कि चीन ने सिक्किम के नाकु ला पर भी अपनी पेट्रोलिंग कम कर दी है। बता दें कि मई 2020 के बाद से बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नाकु ला को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया है। सेना के शीर्ष सैन्य कमांडरों के मुताबिक पैंगोंग त्सो में दोनों सेनाओं के बीच हुए समझौते के बाद बीजिंग की ओर से नाकु ला पर तनाव कम करने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि अब नाकु ला में पेट्रोलिंग कम कर दी गई है। बता दें कि चीन की सेना से जुड़ा हर एक फैसला लेने का अधिकार राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व वाले केंद्रीय सैन्य आयोग के पास है, जो कि चीन के रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ भी हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-16 09:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्