कोरोना महामारी का इलाज के रूप में आई कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए लोगों में अभी कम ही उत्साह दिखाई दे रहा है। मनपा आतिरिक्त आयुक्त ने टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने जानकारी दी कि मुफ्त में दिए जा रहे टिका के लिए कर्मचारियों को तीन बार मौका दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने सूची में अपना नाम दर्ज करा दिया, उन्हें तीन बार टीका लगाने के लिए बुलाया जाएगा। नहीं आने पर कर्मचारियों को मुफ्त टीकाकरण की सूची से हटा दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना का टीका स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं किसी बीमारी से ग्रसित के लिए मुफ्त में टीका देने का निर्णय लिया है। मनपा प्रशासन और बेस्ट कर्मचारियों को मुफ्त में टीका देने की जिम्मेदारी विभागीय आधिकारियों पर डाली गई है। कर्मचारियों को टीका देने का नियोजन उनके कार्यालय अथवा उनके घर के पास से समीप के सेंटर में करने का निर्देश काकानी ने दिया। जिन विभागों में अधिक कर्मचारी हैं, उन विभागों में स्वतंत्र रूप से टीकाकरण बनाकर उन्हें उसी जगह टीका देने का निर्देश दिया गया। इसी तरह जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मनपा प्रशासन ने बेस्ट और मनपा कर्मचारियों को शामिल कर उनका टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि एक बार नाम का रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद किसी भी कर्मचारी को तीन बार मौका दिया जाएगा। तीन बार बुलाने पर भी नहीं आने पर मुफ्त में टीका नहीं दिया जाएगा।