अच्छी सड़कें पाने के लिए भरना पड़ेगा टोल टैक्स: गडकरी

ज्य और देश की जनता को अच्छी सड़कें पाने के लिए टोल चुकाना पड़ेगा,अगर रास्ते स्वच्छ और सुन्दर चाहिए तो लागू उचित टोल टैक्स देना होगा। शनिवार को चांदनी चौक सड़क की समीक्षा करने के बाद पुणे में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की पिछली भाजपा-शिवसेना की युति सरकार ने टोल टैक्स में छूट दिया था। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि भविष्य में जनता को बेहतर सड़कें मिलेंगी। 

गडकरी ने कहा कि जनता को लगता है कि जब सड़कें खराब हैं तो टोल का भुगतान क्यों करें? लेकिन उन जनता को बताना चाहता हूं कि आने वाले समय में राज्य सहित पूरे देश की सड़कें ऐसी  दिखाई देंगी, जिससे जनता को लगेगा की सरकार ने कुछ काम किया है। देश भर में किए जा रहे कामों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम मुंबई से दिल्ली तक एक नया एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। जो  12-लेन की होगी, जिससे मुंबई के लोग 12 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। इस काम पर 12,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लेकिन इस सड़क पर, कई लोगों के सुझावों के अनुसार, हम संत तुकाराम महाराज और ज्ञानेश्वर महाराज के अभंग में ओवा पालखी मार्ग करने जा रहे हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-15 08:37:00

प्रतिकृया दिनुहोस्