शिवसेना और भाजपा आमने -सामने

पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है और मामले में एक मंत्री की आडियो क्लिप वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू आरोप -प्रत्यारोप से शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। युवती आत्महत्या मामले में शिवसेना के मंत्री का नाम आने के  बाद अपना मौन तोड़ते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मामले की व्यवस्थित जांच की जाएगी और सच्चाई जनता के सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने  कहा  कि पिछले कुछ महीनों से हम देख रहे हैं कि मृतक लोगों का मुद्दा उठाया जा रहा है, जिसे लेकर विपक्ष हमेशा सच्चाई को छिपाने का आरोप सरकार पर लगा रहा है। उन्हें मैं भरोसा देता हूं कि  सच को छिपाने की कोई कोशिश नहीं होगी। सच्चाई जो भी हो, यह पूरी तरह से जांच के माध्यम से जनता के सामने आएगा।

मृतक युवती के जीजा ने जताया आत्महत्या की आशंका 

सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप -प्रत्यारोप के बीच पूजा की बहन के पति शरद राठौड़ द्वारा दिए गए एक चैनल को बयान में बताया कि आत्महत्या की आई पीएम रिपोर्ट में कोई तथ्य सामने नहीं आया है। आत्महत्या के पीछे शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ के आ रहे नाम पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता, तो वह अपनी मां, बहन या मुझे जरूर बताती,लेकिन उसने हमें ऐसा कुछ नहीं बताया। मृतक के जीजा ने बताया कि आत्महत्या से पहले उससे फोन पर हुई बात में सब कुछ ठीक बताया था। मंत्री को लेकर मृतक के जीजा ने कहा कि जांच पर हमे पूरा भरोसा है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-14 08:43:00

प्रतिकृया दिनुहोस्