बिहार को मोदी सरकार का मिलता रहेगा सहयोग : नीतीश

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लौटे नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार बनने के बाद कोरोना की वजह से उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से नहीं हुई थी, इसलिए वह दिल्ली आकर उनसे मिले हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार को केंद्र की मोदी सरकार का सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

करीब 1 घंटे तक पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच हुई बातचीत

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई। मुलाकात के बाद बाहर निकले नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से बिहार को हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। 

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज यह बताने को काफी था कि उनकी मुलाकात सार्थक रही है और जिन मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात की है। उन मुद्दों पर पीएम की ओर से सहमति भी मिल चुकी है।

नीतीश ने सुनाई बिहार के विकास की गाथा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हर चीज की उत्पादकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार में जो विकास हुआ है वह लोगों के सामने हैै। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है और अब उसे गति देने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-13 08:00:00

प्रतिकृया दिनुहोस्