सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद शेयर बाजार में रैली जारी है। सेंसेक्स सोमवार को सर्वकालिक 51523.38 के स्तर को छूने के बाद दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर 751 अंकों की उछाल के साथ 51,482.82 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 15,150.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 हरे निशान पर थे। जबकि, निफ्टी 50 के 44 स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
शेयर बाजार ने नई ऊंचाई से दिन के कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415 अंकों की बढ़त के साथ 51,146.67 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,064.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 567.78 अंकों की उछाल के साथ 51,299.41 के स्तर पर तो निफ्टी 177.00 अंकों की छलांग लगाकर 15,101.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया और फार्मा को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान पर हैं। ऑटो, आईटी, बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल जैसे सभी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक 8 फीसद से ज्यादा ऊपर थे। वहीं एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक में जोरदार खरीदारी देखी गई। दूसरी ओर एनटीपीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 117.34 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50,731.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।