चीन को रास नहीं आई भारत-वियतनाम की दोस्ती

चीन के इन दिनों यूं तो काफी देशों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। लेकिन वह भी ऐसा है कि किसी ना किसी से आए दिन पंगे लेने से बाज नहीं आ रहा। अब चीन ने वियतनाम से पंगा लेते हुए बॉर्डर के पास मिसाइल बेस बनाया है। चीनी सेना ने यहां जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है।

गुरुवार को वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने एक एनजीओ की सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रही चीनी मिसाइल बेस को लेकर जांच कराने की बात की है। दरअसल, चीन वियतनाम से उसी दिन से चिढ़ा हुआ है जब से वियतनाम के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। वियतनामी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ले ती तू हांग ने कहा कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में आई इस तस्वीर के सत्यता की हम जांच कर रहे। चीन का यह मिसाइल बेस वियतनाम की सीमा से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर बना है। बताया जा रहा है कि वियतनाम के साथ संबंधों में आई खटास के बाद दबाव बनाने की रणनीति के अंतर्गत चीन ने इस मिलाइस बेस को गुआंग्शी प्रांत के निगमिंग काउंटी में तैयार किया है।

हेलिकॉप्टर बेस भी बनाया

साउथ चाइना सी नाम के एनजीओ ने चीन की चाल का खुलासा करते हुए कहा कि इस मिसाइल बेस के पास ही एक हेलिकॉप्टर बेस को भी बनाया गया है। इस सैटेलाइट तस्वीर में मिसाइल के छह लॉन्चर साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले ही चीन ने ऐलान किया था कि उसकी वायुसेना के बमवर्षक विमानों ने अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रुजवेल्ट पर हमले की मॉक ड्रिल की है।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-07 08:32:00

प्रतिकृया दिनुहोस्