जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बीघापुर उन्नाव की ओर से आज सोमवार को कर्पूरी ठाकुर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया आयोजन का यह पांचवा वर्ष है।
समारोह को मुख्य अतिथि इंजीनियर अंकित सिंह परिहार निदेशक ओमप्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य, अजीत सिंह बॉबी ब्लाक प्रमुख बीघापुर, जय शंकर पांडे प्रदेश अध्यक्ष, शिव शंकर विश्वकर्मा, डॉ अरुण कुमार जिला अध्यक्ष सविता समाज रामचंद्र पप्पू सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को पिछड़ी जातियों का सर्वमान्य नेता बताया।
वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर को सर्व समाज का हितैषी बताते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है ।
इस मौके पर सविता समाज के लोगों के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व पत्रकार मौजूद रहे।