कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाते हुए मनपा प्रशासन अब रोजगार को भी बढ़ावा देने की ओर कदम उठाया है। मुंबई में लाकडाउन 28 फरवरी तक जारी है, लेकिन महामारी पर अंकुश लगने के बीच कई प्रकार की ढील भी दी गई है। मिशन बिगेंन के तहत मुंबई में अब होटल, फूड कॉर्नर, रेस्टोरेंट और बार को रात एक बजे तक शुरू रखने की मंजूरी दी गई है।
मनपा प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि अब सुबह सात बजे से शुरू होकर रात एक बजे तक होटल, रेस्टोरेंट एवं बार शुरू रहेंगे। इसी तरह दुकान भी सुबह सात बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति मनपा ने दे दी है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दुकान एवं लाइसेंस धारकों को व्यवसाय करने के लिए कोरोना काल के बाद नई गाइडलाइन जारी करते हुए शराब की दुकानों को भी सुबह 10 बजे से रात 10,30 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी है। मनपा आयुक्त ने परिपत्रक के माध्यम से यह भी कहा है कि जो इलाके अभी भी कंटेंमेंट जोन में बने हुए हैं, वहां पर पुरानी गाइड लाइन पहले की तरह लागू रहेगी। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय मनपा सहायक आयुक्त और पुलिस विभाग को सौंपी है। होटल,
रेस्टोरेंट और बार के लिए नई गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, उससे निपटने के लिए सभी कार्य सावधानी पूर्वक किए जा रहे हैं। मनपा आयुक्त ने लोगों से भी अपील की है कि पहले की तरह आगे भी सहयोग बनाए रखें।