आज सिंधुदुर्ग दौरे पर अमित शाह

रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय सिंधुदुर्ग जिले के दौरे पर हैं। जहां वे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल उद्घाटन करेंगे। राणे की गृह तालुका कुडाला के पाडवी गांव में  पिछले चार साल पहले 70 एकड़ की एक निजी भूमि पर सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसार मंडल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया था। जिसका कार्य पूरा होने के बाद अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए रविवार को गृहमंत्री अमित शाह सिंधुदुर्ग आ रहे हैं।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद राणे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा  कहा कि पिछले सात दशकों से अच्छी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित सिंधुदुर्ग जिला की जनता की समस्याओं को देखते हुए हमने यह अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया था,जो अब पूरा हो चुका है। राणे ने गृहमंत्री अमित शाह के सिंधुदुर्ग दौरे से राज्य की सत्ता परिवर्तन का संकेत दिया और कहा कि शाह के महाराष्ट्र आने से  राज्य की राजनीति में हलचल  तेज हो गई है। वहीं उद्घाटन को लेकर अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि इस अस्पताल का उद्घाटन छह फरवरी शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के हाथों होना था, लेकिन देश में किसानों द्वारा आयोजित पूरे देश में चक्काजाम के कारण उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम शनिवार की जगह रविवार को आयोजित किया गया है। बतादें कि राणे राज्यसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें कोंकण में एक वजनदार नेता के रूप में जाना जाता है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-07 07:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्