लगातार सस्ता हो रहा सोना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2021 में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद से सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट जारी है। भारतीय बाजारों में आज सोने के भाव में फिर कमी आई।

सर्राफा बाजार में बुधवार यानी तीन फरवरी को सोने के भाव में 232 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई। वहीं, चांदी के दाम में आज फिर जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। आज चांदी में करीब 2,000 रुपए प्रति किग्रा की कमी आई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 69,560 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों  में आज गोल्ड के दाम गिरे, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-04 09:06:00

प्रतिकृया दिनुहोस्