मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार के बीच बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद राज्य का सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ गया है। हालांकि भाजपा नेता ने राजनीतिक अटकलबाजियों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट कर दिया कि यह मुलाकात महज उनके विधानसभा क्षेत्र के दिक्कतों और विकास कार्यों को लेकर हुई थी। इसका राजनीतिक अर्थ निकालना उचित नहीं है।
सह्याद्रि अथितिगृह में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से अधिक चली बैठक से राजनीतिक वातावरण गरम हो गया है। मुनगंटीवार ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम ठाकरे के साथ हमारी बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आगे जो होगा वो अच्छा होगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट को चुनावी बजट बताने वाली राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि बजट में सिर्फ मदद के लिए राज्यों के नाम घोषित किए गए हैं, जबकि सर्वाधिक मदद महाराष्ट्र को मिली है। बहरहाल इस मुलाकात को लेकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है।