भरतपुर में श्री खाटू नरेश गुणगान मंडली द्वारा रविवार बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकाली गई ।
कला मंदिर स्कूल से शुरू हुई खाटू बाबा की भव्य शोभायात्रा का समापन हीरादास स्थित तोप सर्किल पर हुआ।
शोभायात्रा में खाटू श्याम बाबा एवं अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
बाजार में व्यापारियों ने शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया और इस दौरान पुष्प व इत्र की वर्षा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
श्री खाटू नरेश गुणगान मंडली द्वारा कल शाम 6 बजे किला स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में भव्य फाग महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें देशभर के कई नामचीन भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।